भारत की गुप्तचर एवं अन्वेषण एजेंसी
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjIBmB_NRhPIPMthDvlSXHI4cPfkcd55hUcFDK8McSkjrbwmGhCbLZDlMuOsYja4CIMGXcBDRiuDQhpMAxDfxl2eIEPBqH4Q0ayJCI9gmNUrMSuZLLdg5sZVTZxyaS1-oQTqInkBrOmRk8/w640-h360/cbi_a1c13a76-27de-11e9-b3a2-37e00a7683f5.jpg)
* केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) - केंद्रीय जांच ब्यूरो का गठन अप्रैल 1963 में किया गया था। इससे पहले यह विभाग विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के नाम से जाना जाता था, जो दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान कानून 1946 के अंतर्गत काम करता था। सीबीआई भारत की अग्रणी जांच एजेंसी है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और अपराध जैसे मामलों में अपनी व्यापक विशेषता उपलब्ध कराती है। * प्राय: तीन प्रकार के विशेष मामलों की गहन छानबीन हेतु सीबीआई की नियुक्ति की जाती है- भ्रष्टाचार के मामले, आर्थिक अपराध और विशेष- अपराध। * मुख्य तौर पर सीबीआई प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंध है, लेकिन इसके कुछ विभाग गृह मंत्रालय द्वारा भी निर्देशित होते हैं। * भारतीय संविधान के अधीन सीबीआई केंद्रीय विषय के अंतर्गत है। अर्थात सीबीआई अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपती है ना कि राज्य सरकारों को। * भारतीय पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत सीबीआई एक नोडल एजेंसी है। अंतरराष्ट्रीय पुलिस या इंटरपोल से सीबीआई का सीधा संबंध है । * संसद, सर्वोच्च न्यायालय, न्यायालयों आदि के अनुदेश व केंद्रीय संस्थानों व राज्य सरकारों के विशेष आग्रह पर सीबीआई अति व...