हिंदी समान्य ज्ञान

 𝕄𝕀𝕊𝕊𝕀𝕆ℕ:- *_🎯𝔸𝕃𝕃 𝔼𝕏𝔸𝕄🎯📚_*

╚════════════════════╝


प्रश्‍न 1- महीश का सन्धि विच्‍छेद होगा ।

उत्‍तर - मही + ईश ।

प्रश्‍न 2- शुभेच्‍छा का सन्धि विच्‍छेद होगा ।

उत्‍तर - शुभ + इच्‍छा ।


प्रश्‍न 3- भानूदय का सन्धि विच्‍छेद होगा ।

उत्‍तर - भानु + उदय ।


प्रश्‍न 4- नवोढ़ा का सन्धि विच्‍छेद होगा ।

उत्‍तर - नव + ऊढ़ा ।


प्रश्‍न 5- पावक का सन्धि विच्‍छेद होगा ।

उत्‍तर - पौ + अक ।


प्रश्‍न 6- दुश्‍चरित्र का सन्धि विच्‍छेद होगा ।

उत्‍तर - दु: + चरित्र ।


प्रश्‍न 7- मृगेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद होगा ।

उत्‍तर - मृग + इन्‍द्र ।


प्रश्‍न 8- सुरेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद होगा ।

उत्‍तर - सुर + इन्‍द्र ।


प्रश्‍न 9- सदाचार का संधि विच्‍छेद होगा ।

उत्‍तर - सत् + आचार ।


प्रश्‍न 10- महेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद होगा ।

उत्‍तर - महा + इन्‍द्र ।


प्रश्‍न 11- हैदराबाद में कौन सी समास है।

उत्‍तर - तत्‍पुरूष समास ।


प्रश्‍न 12- रामकहानी में कौन सी समास है।

उत्‍तर - तत्‍पुरूष समास ।


प्रश्‍न 13- चन्‍द्रमौलि में कौन सी समास है।

उत्‍तर - बहुव्रीहि समास ।


प्रश्‍न 14- मंदबुद्धि में कौन सी समास है।

उत्‍तर - कर्मधाराय समास ।


प्रश्‍न 15- नीलगाय में कौन सी समास है।

उत्‍तर - कर्मधारय समास ।


प्रश्‍न 16- प्रतिमान में कौन सी समास है।

उत्‍तर - अव्‍ययीभाव समास ।


प्रश्‍न 17- नरसिंह में कौन सी समास है।

उत्‍तर - कर्मधारय समास ।


प्रश्‍न 18- शाखामृग में कौन सी समास है।

उत्‍तर - बहुव्रीहि समास ।


प्रश्‍न 19- वीणापाणि में कौन सी समास है।

उत्‍तर - बहुव्रीहि समास ।


प्रश्‍न 20- नवयुवक में कौन सी समास है।

उत्‍तर - कर्मधारय समास ।


प्रश्‍न 21- विज्ञान शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है।

उत्‍तर - वि ।


प्रश्‍न 22- निर्वाह शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है।

उत्‍तर - निर् ।


प्रश्‍न 23- प्रतिकूल शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है।

उत्‍तर - प्रति ।


प्रश्‍न 24- चिरायु शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है।

उत्‍तर - चिर् ।


प्रश्‍न 25- संस्‍कार शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है।

उत्‍तर - सम् ।


प्रश्‍न 26- बेइन्‍साफ शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है।

उत्‍तर - बे ।


प्रश्‍न 27- प्रत्‍युत्‍पन्‍न‍मति शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है।

उत्‍तर - प्रति ।


प्रश्‍न 28- प्रतिकूल शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है।

उत्‍तर - प्रति ।


प्रश्‍न 29- सदाचार शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है।

उत्‍तर - सत् ।


प्रश्‍न 30- आदेश शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है।

उत्‍तर - आ ।


प्रश्‍न 31- धुंधला शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।

उत्‍तर - ला ।


प्रश्‍न 32- दोषहर्ता शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।

उत्‍तर - हर्ता ।


प्रश्‍न 33- अनुज शब्‍द को सत्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्‍यय का प्रयोग करेगें।

उत्‍तर - आ ।


प्रश्‍न 34- घुमक्‍कड़ शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।

उत्‍तर - अक्‍कड़ ।


प्रश्‍न 35- ऊँचाई शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।

उत्‍तर - आई ।


प्रश्‍न 36- जेठानी शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।

उत्‍तर - आनी ।


प्रश्‍न 37- प्राचीन शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।

उत्‍तर - ईन ।


प्रश्‍न 38- भगोड़ा शब्‍द में कौन सा प्रत्‍यय है।

उत्‍तर - ओड़ा ।


प्रश्‍न 39- कब्रिस्‍तान शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।

उत्‍तर - इस्‍तान ।


प्रश्‍न 40- यादव शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।

उत्‍तर - व ।


प्रश्‍न 41- जो बहुत बात करता हो ।

उत्‍तर - वाचल ।


प्रश्‍न 42- जहॉ पहुँचा न जा सके ।

उत्‍तर - अगम ।


प्रश्‍न 43- हर काम को देर से करने वाला ।

उत्‍तर - दीर्घसूत्री ।


प्रश्‍न 44- जिसका भोजन दूध ही हो ।

उत्‍तर - दुग्‍धाहारी ।


प्रश्‍न 45- जिसके आर पार देखा जा सके ।

उत्‍तर - पारदर्शी ।


प्रश्‍न 46- दो पर्वतों के बीच की भूमि ।

उत्‍तर - उपत्‍यका ।


प्रश्‍न 47- बिना घर का ।

उत्‍तर - अनिकेत ।


प्रश्‍न 48- पुरूष एवं स्‍त्री का जोडा ।

उत्‍तर - दम्‍पती ।


प्रश्‍न 49- जिसने देश के साथ विश्‍वासघात किया हो ।

उत्‍तर - देशद्रोही ।


प्रश्‍न 50- जो शत्रु की हत्‍या करता हो ।

उत्‍तर - शत्रुघ्‍न ।

टिप्पणियाँ